भोरे के उद्योगपति हरिनारायण सिंह ने पटना में राहुल की रैली के पूर्व थामा हाथ

गोपालगंज. भोरे प्रखंड के समाजसेवी और उद्यमी हरि नारायण सिंह ने सोमवार को पटना में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में हाथ थाम लिया.

By Sanjay Kumar Abhay | September 1, 2025 5:25 PM

गोपालगंज. भोरे प्रखंड के समाजसेवी और उद्यमी हरि नारायण सिंह ने सोमवार को पटना में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में हाथ थाम लिया. अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बिहार प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी अजय कुमार चौधरी ने उनको पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने शाल-गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में तन-मन से काम करने का निर्देश दिया. बता दें कि वर्ष 2020 की चुनाव में हरिनारायण सिंह की भावज सुनीता देवी ने आरएलएसपी से चुनाव लड़ा था. मौके पर बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवा दल उपाध्यक्ष प्रेमनाथ राय, शर्मा, कृष्णा पांडेय, सत्येंद्र सिंह, मुन्ना तिवारी, अमूल्य रत्न शुक्ल, संजय प्रसाद यादव, शकुंतला श्रीवास्तव, हरेन्द्र तिवारी, राहुल कुमार और ऋषभ कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है