हाथी ने दो घर को किया ध्वस्त, दो बैलों को मार डाला

दहशत. चतरा सदर प्रखंड के तिलरा गांव में हाथी का उत्पात सिमरिया. चतरा सदर प्रखंड की लेम पंचायत के तिलरा गांव में शुक्रवार की रात एक हाथी ने जमकर उत्पात

By DINBANDHU THAKUR | December 27, 2025 5:11 PM

दहशत. चतरा सदर प्रखंड के तिलरा गांव में हाथी का उत्पात सिमरिया. चतरा सदर प्रखंड की लेम पंचायत के तिलरा गांव में शुक्रवार की रात एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने गांव में दो मवेशियों ( बैल) को मार डाला, वहीं दो घरों को ध्वस्त कर दिया. खेत में लगी धान, आलू व केला की फसल को खाकर बर्बाद कर दिया. हाथी के हमले में मारे गये दोनों बैल किसान सरहुली महतो के थे. जबकि नेमधारी महतो व रोही महतो के घर को हाथी ने ध्वस्त कर दिया. विशेश्वर महतो, जगदीश महतो व प्रमुख महतो सहित अन्य किसानों के खेत में लगी धान, केला और आलू की फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि लोग रात को सो रहे थे. इसी बीच रात करीब आठ बजे एक हाथी गांव में घुस आया. गांव में घुसते ही हाथी ने न केवल खेतों में लगी फसलों को बर्बाद किया, बल्कि दो मवेशियों को मार डाला. ग्रामीणों ने शाेर मचाया, तो गांव के लोग इकट्ठा हुए, फिर मशाल जला कर और पटाखा फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है. प्रभावित ग्रामीणों ने उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही हाथी के हमले से स्थायी निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार, पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह चरहेत गांव में कई दिनों से एक हाथी डेरा डाले हुए है. शुक्रवार को हाथी को खदेड़ा गया, इसके बाद हाथी तिलरा जंगल चला गया है. ज्ञात हो कि चतरा जिले में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. आये दिन हाथी किसी न किसी गांव में घुस कर खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और घरों व चहारदीवारी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. मवेशियों को भी निशाना बना रहे हैं. इससे गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं. कई गांव में लोग रतजगा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है