गुम 27 मोबाइल फोन ढूंढ़ निकाले, मालिकों को सौंपा

फोटो-दीपकटैग : ऑपरेशन मुस्कानअहियापुर से गायब हुए थे ये हैंडसेट लोगों ने कहा-छोड़ ही दी थी उम्मीद संवाददाता, मुजफ्फरपुरऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम हुए या छीने गये 27

By CHANDAN | November 20, 2025 8:40 PM

फोटो-दीपक

टैग :

ऑपरेशन मुस्कान

अहियापुर से गायब हुए थे ये हैंडसेट

लोगों ने कहा-छोड़ ही दी थी उम्मीद

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के गुम हुए या छीने गये 27 मोबाइल फोन को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला. सभी हैंडसेट को उनके असली मालिकों तक बुधवार को पहुंचाया गया. ये हैंडसेट अहियापुर से गायब हुए थे. फोन पाकर लोग काफी खुश हुए. कहा-हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी. पर खोया मोबाइल पाकर सभी ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे. बताया कि सर्विलांस व मुखबिरों की सहायता से ये मोबाइल ट्रेस किये गये. अपील की, कि किसी तरह की घटना हो जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. 50 लाख से अधिक की कीमत के चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन को पुलिस तीन साल में असली मालिकों को लौटा चुकी है.

कई यादों काे समेटे हुए था फोन : संध्या

छात्रा संध्या कुमारी ने बताया कि उसके घर से 2023 में दो मोबाइल फोन चोरी हो गये थे. उम्मीद ही नहीं थी कि पुराना मोबाइल कभी मिल जायेगा. पुलिस ने यह कर दिखाया. मोबाइल मिलने की कॉल पर लगा कि फ्रॉड होगा. पर आज मोबाइल पाकर मुजफ्फरपुर पुलिस का आभार व्यक्त करती हूं. नगर डीएसपी (टू) विनीता सिन्हा ने लोगों से अपील की है कि अगर मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाए है तो थाने में शिकायत करें. ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस मोबाइलफोन वापस दिलायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है