Motihari: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Motihari: मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रो. रंजीत चौधरी , डीन, स्कूल ऑफ कंप्यूटेशनल साइंसेज़ एवं आईसीटी के नेतृत्व में हुआ. मंच संचालन डॉ. अभिलाषा ने किया. आयोजन समिति में डॉ. गरिमा तिवारी और डॉ. अनुपम वर्मा ने विशेष भूमिका निभाई. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, बीएचयू ने सम्मानित किया. कार्यक्रम के संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक सीमित संसाधनों में भी अद्भुत कार्य कर रहे हैं. मुख्य अतिथि प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि जीवन बहुत छोटा है. यदि आपने मनुष्य बनाने का प्रयास नहीं किया तो जीवन में सच्चा ज्ञान कभी नहीं आएगा. प्रो. शिरीष मिश्रा ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला होते हैं. एक सच्चा शिक्षक वह है जो न केवल ज्ञान प्रदान करता है . शिक्षक का जीवन स्वयं एक जीवंत प्रेरणा होना चाहिए. कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि जो हममें है वही ब्रह्मांड है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनुपम कुमार वर्मा, सहायक आचार्य समाजकार्य ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
