Jamshedpur news. 12 को आरटीआइ दिवस पर राष्ट्रीय सेमिनार में हिस्सा लेने जमशेदपुर आयेंगे राज्यपाल
देश भर के अलग-अलग राज्यों व शहरों से आरटीआइ के क्षेत्र में काम करने वाले डेलीगेट भी हिस्सा लेगे
Jamshedpur news.
सूचना का अधिकार अधिनियम दिवस के अवसर पर 12 अक्तूबर को जमशेदपुर के मोती लाल नेहरू पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे. सेमिनार का आयोजन आरटीआइ कार्यकर्ता संघ और झारखंड मानवाधिकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.आयोजन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से रांची राजभवन में जाकर उनसे मुलाकात कर निमंत्रण दिया. राज्यपाल ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में पहुंचने की अपनी सहमति प्रदान की है. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ता संघ को यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही राज्य में सूचना आयोग को लेकर व्याप्त कमी को दूर किया जायेगा. राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से आरटीआइ कार्यकर्ता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर, सदन कुमार ठाकुर, कृतिवास मंडल, दिनेश कुमार किनू व विजय सिंह मुंडा मौजूद थे. दिल बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में राज्यपाल के अलावा मंत्री दीपक बिरुआ और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर आदित्य साहू के अलावा राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं देश भर के अलग-अलग राज्यों व शहरों से आरटीआइ के क्षेत्र में काम करने वाले डेलीगेट भी हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
