गोमिया में चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

गोमिया. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों एवं सीआरपीएफ के जवानों ने गोमिया, होसिर, साड़म

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:12 AM

गोमिया.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों एवं सीआरपीएफ के जवानों ने गोमिया, होसिर, साड़म आदि क्षेत्रों में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च गोमिया थाना से शुरू होकर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस मोड़, पुराना सिनेमा हॉल, गोमिया बस्ती, होसिर, साड़म आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस संबंध में थाना प्रभारी श्री भोक्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी क्षेत्रों में निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट है. इसी के तहत आज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. कहा कि क्षेत्र के सभी बूथों पर भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती रहेगी. वहीं संवेदनशील बूथों पर भी विशेष पुलिस बल तैनात किया जायेगा और विशेष गश्ती अभियान भी चलाया जायेगा. कहा कि आमलोग संबंधित बूथों पर जाकर भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें. मौके पर थाना के अवर निरीक्षक बिरसा बाड़ा एवं अरुण कुमार सहित जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. वहीं आइइएल थाना क्षेत्र में भी आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. आइइएल रोड, बैंक मोड़, स्टेशन रोड, आइइएल कॉलोनी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. मौके पर अवर निरीक्षक वैभव विशाल सहित जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version