गलियों में नहीं रहेगा अंधेरा, लगेंगी छह हजार लाइटें

इ-टेंडर जारी, 70 व 120 वाट से जगमग होंगे गली-मोहल्लेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 70 व 120 वाट की 6016 लाइटों से गली-मोहल्ले जगमग होंगे. इस प्रयास से गलियों में रात का

By KUMAR GAURAV | November 25, 2025 9:33 PM

इ-टेंडर जारी, 70 व 120 वाट से जगमग होंगे गली-मोहल्ले

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

70 व 120 वाट की 6016 लाइटों से गली-मोहल्ले जगमग होंगे. इस प्रयास से गलियों में रात का अंधियारा अब नहीं रहेगा. नई एलइडी स्ट्रीट लाइट (70 वाट की 4954 व 120 वाट की 1062) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग व मेंटेनेंस के लिए इ-टेंडर निकला है. यह परियोजना नगर के 49 वार्डों को कवर करेगी. टेंडर के लिए आवेदन 29 नवंबर से शुरू होंगे और 13 दिसंबर शाम 3 बजे तक ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे. तकनीकी बोली 1 दिसंबर और वित्तीय बोली 16 दिसंबर को खुलेगी. कुल अनुमानित लागत: 5.90 करोड़ रुपये है और तीन माह के भीतर इस कार्य को पूरा करना है. निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिड प्रोसेसिंग फीस ई-पीआरओसी 2 पोर्टल से ही ऑनलाइन जमा करनी होगी. नगर आयुक्त ने कहा कि मुजफ्फरपुर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. इतनी लाइट लगने से रातों में रोशनी की व्यवस्था में सुधार होगा. मेयर ने कहा कि कई वार्डों में वर्षों से स्ट्रीट लाइट की समस्या थी. इस योजना से यह समस्या समाप्त होगी और रात में आवागमन और अधिक सुरक्षित होगा. डिप्टी मेयर ने कहा कि यह परियोजना शहरवासियों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करेगी. इससे महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा बढ़ेगी और बाजारों व आवासीय सड़कों पर चहल-पहल भी बेहतर होगी.

एजेंसी को स्पष्ट निर्देश

सभी एलइडी लाइट बीआइएस अप्रूवड होनी चाहिए, ताकि किसी भी मौसम में भी रोशनी बाधित न हो. वायरिंग, इंस्टॉलेशन व फिटिंग पूरी तरह तकनीकी मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. सामग्री व इंस्टॉलेशन की जांच विभागीय इंजीनियरों की टीम करेगी. मानक उल्लंघन पर ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई होगी. वर्तमान में नगर निगम द्वारा करीब 14000 स्ट्रीट लाइट लगायी है. इसमें कई खराब हो चुकी हैं. कई लाइट पांच साल की समय सीमा भी पार कर चुकी है. इसका मेंटेनेंस का समय भी समाप्त हो चुका है. ऐसे में इन नयी लाइट को आवश्यकता अनुसार नये जगह पर लगाने के साथ अन्य जगहों पर पुराने लाइट से रिप्लेसिंग भी की जायेगी. वार्ड पार्षदों की ओर से भी निगम बोर्ड व समिति की बैठक में लाइट की समस्या उठायी जाती रही है, जिसका अब निदान हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है