औरंगाबाद शहर. रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा इससे संबंधित दिशा निर्देश दिया गया है. कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्रशिक्षकों का चयन किया गया है. समग्र शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण 90 दिनों तक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को दिया जाना है. जिला जूनियर रेड क्रॉस के काउंसेलर व कार्यक्रम संयोजक निरंजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार बारुण प्रखंड के राजकीय कृत देवबंशी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरगंज में भी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. जिला जूनियर रेडक्रॉस के काउंसेलर निरंजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के ट्रेनर सचिन कुमार के नेतृत्व में वर्ग नवम, दशम, 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जूनियर रेडक्रॉस के सचिव निरंजय कुमार ने बताया कि नौंवी, दशमी, 11 वी एवं 12वीं की छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए यह वरदान साबित होगा. इस विद्यालय में सुदूर क्षेत्र की छात्राएं अध्यनरत है. विद्यालय अवधि के बाद अकेला इन्हें घर जाना पड़ता है. असामाजिक तत्वों से आत्मरक्षा के लिए यह आवश्यक प्रशिक्षण है. प्रशिक्षण प्रारंभ करने के पूर्व सभी छात्राओं को काउंसलिंग करते हुए प्रेरित किया गया. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ राकेश कुमार, शिवम कुमार, संजय कुमार मेहता, कमल किशोर, संतोष कुमार, सुशील कुमार, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
