Giridih News: एक सप्ताह बाद भी हत्या का खुलासा नहीं : डॉ रवींद्र राय
घटना के बाद से क्षेत्र में भय की स्थिति है. प्रशासन इसको हल्के में ना ले. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करे. कहा कि इस हत्या में कटे हुए सिर
घटना के बाद से क्षेत्र में भय की स्थिति है. प्रशासन इसको हल्के में ना ले. पुलिस जल्द मामले का खुलासा करे. कहा कि इस हत्या में कटे हुए सिर को लेकर लोग बता रहे हैं कि दोनों तरफ से गर्दन काटी गयी है. इससे लगता है कि क्रूरतापूर्व हत्या हुई है. कहा कि जिस परिवार की हत्या हुई है और जिस पर घर के लोगों ने संदेह व्यक्त किया है, पुलिस न्यायालय से आदेश लेकर दोनों के प्रमुख लोगों का नार्को टेस्ट कराये, ताकि सच्चाई सामने आ सके. नार्को टेस्ट होने से निर्दोष फंसेगा नहीं और दोषी बचेगा नहीं, इलाके में शांति स्थापित होगी. कहा कि हत्या रहस्यमय है. पुलिस घटना का उद्भेदन करे, ताकि लोगों में भरोसा कायम रहे. कहा कि इस मामले को यू ही जाने नहीं देंगे. आने वाले दिनों में प्रशासन को इसका जवाब देना होगा. मौके पर सुबोध राय, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद थे.
मामले की गहन जांच कर जल्द करें हत्यारे को गिरफ्तार : लक्ष्मण
पूर्व आइजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसद सिंह ने मंगलवार को धनवार विधानसभा क्षेत्र दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अम्बाटांड़ ( जेरुआडीह) में पांच दिन पूर्व सर धड़ से अलग कर मारी गयी शांति देवी के घर पहुंच उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने वहां पहुंचे धनवार व जमुआ की पुलिस से मामले की गहन जांच कर जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करने की बात कही. श्री सिंह ने कहा कि यह मामला काफी संगीन है, इसलिए दोषी बच नहीं पाए और कोई निर्दोष फंसे नहीं. इसलिए अनुसंधान में इसका भी ध्यान रखा जाना जरूरी है. पुलिस पदाधिकारियों ने उन्हें जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिया. इस क्रम में श्री सिंह भलूटांड में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर उनके साथ उदय सिंह, पवन साव, श्रीकांत सिंह, अमर कुमार सिंह, संजय यादव आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
