गांव में पागल कुत्ते का आतंक, दो दर्जन लोगों को किया घायल
कटिहार बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन डुमरिया गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया है. जिससे पूरा गांव दहशत में है. गांव में पिछले कई दिनों से एक
कटिहार बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन डुमरिया गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया है. जिससे पूरा गांव दहशत में है. गांव में पिछले कई दिनों से एक कुत्ता असामान्य व्यवहार कर रहा था. लेकिन रविवार को उसका उग्र रूप और खतरनाक हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार यह कुत्ता अब तक दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को काट चुका है. छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. अचानक हुए इस हमले ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है. रविवार को कुत्ते ने दो बच्चों को बुरी तरह काट लिया. परिवारवालों ने अन्य घायल लोगों के साथ उन्हें तत्काल कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में सभी पीड़ितों का उपचार किया गया. रेबीज से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाये गये. डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते अस्पताल पहुंचने से सभी की स्थिति नियंत्रित है. लेकिन रेबीज के खतरे को देखते हुए आगे भी पूरा इंजेक्शन कोर्स पूरा करना जरूरी होगा. ग्रामीणों ने बताया कि कुत्ते के पागल होने की जानकारी कई लोगों को थी. उसे पकड़ने या नियंत्रित करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. कुत्ता गांव के अलग-अलग हिस्सों में घूमता रहा और लोगों पर हमला करता रहा. खासकर बच्चे उसके डर से घरों से बाहर भी नही निकल पर रहे हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक भी डरे हुए हैं कि कहीं रास्ते में कुत्ता फिर हमला न कर दें. निवासियों ने प्रशासन और पशुपालक विभाग से मांग की कि जल्द से जल्द इस पागल कुत्ते को पकड़कर गांव में फैले आतंक को खत्म किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
