गांधी मैदान में हस्तशिल्प स्वदेशी मेला शुरू

संवाददाता, जामताड़ा. गांधी मैदान में हस्तशिल्प स्वदेशी मेला सोमवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने किया. उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया. वहाँ प्रदर्शित

By UMESH KUMAR | December 8, 2025 7:45 PM

संवाददाता, जामताड़ा. गांधी मैदान में हस्तशिल्प स्वदेशी मेला सोमवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने किया. उन्होंने मेले में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया. वहाँ प्रदर्शित स्वदेशी व हस्तनिर्मित सामान की जानकारी ली. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा के गांधी मैदान में प्रत्येक वर्ष स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले का आयोजन होता है. यहां हाथ से बने स्थानीय उत्पाद खरीदारों के लिए उपलब्ध रहेंगे, जिससे न सिर्फ स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि स्वदेशी वस्तुओं को भी बढ़ावा मिलेगा. श्री मंडल ने कहा कि इस हस्तशिल्प मेले में विभिन्न प्रदेशों के हस्तनिर्मित और स्वदेशी सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया है. मेले में खरीदारी कर लघु उद्योग, हस्त शिल्पकारों और स्वदेशी सामान को बढ़ावा दे सकते हैं. यह मेला प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है