Deoghar news : दुर्गा आश्रम के पास फुटओवर ब्रिज जर्जर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खतरा

बाबा मंदिर के पास ही दुर्गा आश्रम के पास स्थित मुख्य फुटओवर ब्रिज जर्जर हालत में पहुंच गया है. ब्रिज के जर्जर होने पर यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो गया है.

By Sanjeev Mishra | September 24, 2025 9:40 PM

संवाददाता, देवघर . बाबा बैद्यनाथ धाम में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु और कांवरिया पहुंचते हैं. सावन-भादो, नवरात्र और अन्य अवसरों पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन दावे तो करता है, लेकिन दुर्गा आश्रम के पास स्थित मुख्य फुटओवर ब्रिज जर्जर हालत में पहुंच गया है. बताया जाता है कि बीते साल 11 नवंबर को ब्रिज से एक बड़ा प्लास्टर का टुकड़ा गिरा था. इससे दो राहगीरों का सिर फूट गया था और कई लोग बाल-बाल बचे थे. यह वही फुटओवर ब्रिज है, जो बैद्यनाथ मंदिर जाने वाले प्रमुख रास्तों में से एक है. ब्रिज की दीवारें और छज्जे जगह-जगह दरारों से भरे हैं. लोहे और सीमेंट का जंग लगा ढांचा साफ दिखाई देने लगा है. हर साल मरम्मत का दावा तो किया जाता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह समस्या नयी नहीं है. पहले भी ब्रिज का एक हिस्सा गिर चुका है और राहगीर घायल हुए थे. उस समय प्रशासन ने तात्कालिक तौर पर मरम्मत का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बताया की जानकारी मिली है, जिसे जल्द से जल्द ठीक कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है