समाज को अपनी साधना से बहुत कुछ दे रहे लोककला साधकः एसडीएम
समाज को अपनी साधना से बहुत कुछ दे रहे लोककला साधकः एसडीएम
गढ़वा. संस्कार भारती गढ़वा इकाई द्वारा कजरी महोत्सव का आयोजन नवादा मोड़ स्थित बंधन मैरिज हॉल में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और गढ़वा निवासी लोक कलाकार स्व बनवारी भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर हुई. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में लोककला साधक अपनी साधना से समाज को बहुत कुछ दे रहे हैं. संस्कार भारती के आयोजन भारतीय कला-संस्कृति को पल्लवित व पुष्पित करने वाले होते हैं. विशिष्ट अतिथि, संस्कार भारती बलरामपुर (छत्तीसगढ़) के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि लोककला की सभी विधाओं में कजरी का विशेष स्थान है. कार्यक्रम में लोक गायक दयानंद तिवारी व्यास ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इनके अलावा गिरिवर सिंह, पवन दीवाना, राम प्रीत सिंह, नरेंद्र अनमोल, संजय पासवान, हैप्पी चंद्रम, पवन झारखंड, पूजा कैमूरी, सविंदा राज, सूरज तहलका, राकेश मस्ताना, रजनीकांत व्यास, अनुज कुमार, कुणाल तिवारी, कुंदन पांडेय, विवेक संजीत दीवाना, प्रेम दीवाना व्यास, निधि राज आदि कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक कजरी गीत प्रस्तुत किये. मौके पर नीरज श्रीधर, मदन प्रसाद केशरी, प्रभाकर मिश्र, सियाराम शरण वर्मा, दयाशंकर गुप्ता, उमेश विश्वकर्मा, मानस मंडली के अरुण दुबे, द्वारकानाथ पांडेय, आत्मा पांडेय, दौलत सोनी, उद्घोषक अरुण कुमार पांडेय, संतोष मिश्र, बसंत कुमार रवि, प्रेम दीवाना व्यास, ज्योतिषी श्याम नारायण पांडेय, संतोष पुरी, विपिन तिवारी, गौतम ऋषि, अरविंद जायसवाल, माइकल जेम्ससन, अजय महतो, शिव शंकर महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
