सितंबर माह में दो किस्तों में लाभुकों के खाते में जायेंगे पांच हजार

जिले के लाभुकों को जुलाई व अगस्त में नहीं मिली थी मंईयां योजना की राशि

By Akarsh Aniket | September 1, 2025 8:59 PM

जिले के लाभुकों को जुलाई व अगस्त में नहीं मिली थी मंईयां योजना की राशि

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. चालू माह सितंबर में मइयां योजना के लाभुकों को दो किस्तों में पांच हजार रूपये उनके बैंक खाते में भेजे जायेंगा. बताया गया कि वर्तमान में गढ़वा जिला में दो लाख 27 हजार 976 लाभुक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. जून माह तक लाभुकों के खाते में 2500 रुपये भेजे जा चुके हैं. विभागीय पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब जुलाई व अगस्त महीने के पांच हजार रुपये दो किस्तों में भेजे जायेंगे. सितंबर महीने के पहले सप्ताह तक जुलाई महीने के 2500 रुपये लाभुकों के खाते में भेजने की तैयारी विभाग ने की है. इसके बाद इसी महीने अगस्त की भी राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जायेगी. बताया गया की गढ़वा जिले में सामाजिक सुरक्षा के निदेशक नीरज कुमार के स्थानांतरण व तकनीकी समस्याओं के कारण जुलाई महीने की राशि अगस्त में नहीं भेजी गयी. राज्य के अन्य जिलों में रक्षाबंधन से पहले जुलाई महीने की राशि लाभुकों के खाते में भेजी गयी है. लेकिन गढ़वा के लाभुकों के खाते में पैसे नहीं भेजे गये थे.

आधार सीडिंग खातों में भेजे जायेंगे पैसे

जानकारी के अनुसार इस सप्ताह लाभुकों के आधार सीडिंग बैंक खातों में यह राशि भेजी जायेगी. बताया गया की वैसे लाभुकों को इस बार भी पैसे नहीं मिलेंगे जिन्होंने अपने बैंक खाते में अब तक आधार सीडिंग नहीं कराया है. अब लाभुकों की निगाहें इस सप्ताह पर टिकी हैं, जब विभाग बैंक खातों में राशि भेजकर लाभुकों को बड़ी राहत देगा. जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन से पहले अन्य जिलों में इस योजना की राशी मिलने के बाद गढ़वा जिले के लाभुक परेशान थे. वही प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.

सबसे अधिक मेराल और सबसे कम श्री बंशीधर नपं में लाभुक

आकंड़ों के मुताबिक गढ़वा जिला में मंईयां सम्मान योजना के लाभुक की संख्या सबसे अधिक मेराल प्रखंड में है. यहां लाभुकों की संख्या 26,112 है. जबकि सबसे कम लाभुकों की संख्या श्री बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में है, जो 1641 है.

गढ़वा जिले में मईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या

प्रखंड का नाम लाभुकों की संख्या

बरडीहा 7,646

बड़गड़ 3,281

भंडरिया 5,961

भवनाथपुर 9,595

विशुनपुरा 6,284

चिनियां 6,192

डंडा 3,957

डंडई 13,199

धुरकी 9,165

गढ़वा 25,445

गढ़वा नप 5,168

कांडी 17,905

केतार 8,939

खरौंधी 8,277

मझिआंव नपं 2,036

मझिआंव 8,919

मेराल 26,112

श्री बंशीधर नगर 15,503

श्री बंशीधर नगर नपं 1,641

रमकंडा 7,524

रमना 13,772

रंका 15,975

सगमा 5,480

कुल 2,27,976

कोट

करम पर्व या फिर इस सप्ताह तक लाभुकों के खाते में एक माह की राशि भेजने का प्रयास है. इसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद इसी महीने पुनः दूसरी किस्त में अगस्त महीने की राशि भी लाभुकों के खाते में भेजी जायेगी.

पंकज गिरी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा गढ़वा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है