जमीन विवाद व पुरानी रंजिश में हुई थी फाइनेंस कर्मी की हत्या, मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार

Finance employee murdered, two including

By CHANDAN | September 26, 2025 9:30 PM

: पारू थाना के बैजलपुर गांव में सोए अवस्था में हुई थी अभिमन्यु की हत्या : टेक्निकल इनपुट के आधार पर दोनों आरोपी को किया गया गिरफ्तार : हत्या करने के लिए दो पिस्टल लेकर बाइक से पहुंचा था तीन अपराधी संवाददाता, मुजफ्फरपुर पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में हुए फाइनेंस कर्मी अभिमन्यु सिंह की हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. जमीन विवाद व पूर्व के रंजिश में उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने मास्टरमाइंड मृतक के ग्रामीण संतोष कुमार उर्फ संतोष पटेल उर्फ क्रांति कुमार व जैतपुर थाना के हरपुर बेनी निवासी कार्तिक कुमार को दबोच लिया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, चार कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है. हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी अमन कुमार जो फरार चल रहा है, पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसएसपी सुशील कुमार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बीते 29 अगस्त की देर रात सोए अवस्था में फाइनेंस कर्मी अभिमन्यु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने एएसपी सरैया गरिमा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. वहीं, परिजनों ने घटना को लेकर जमीन विवाद में हत्या किये जाने की आशंका जता कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. टीम ने मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. वहीं, प्राथमिकी में लगाए गए आरोप की भी पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. 2014 में गांव छोड़ा, तब से बदला लेने की रच रहा था साजिश पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि संतोष कुमार उर्फ संतोष पटेल उर्फ क्रांति कुमार का पांच नाम है. वह 2014 में बैजलपुर गांव से एक लड़की को भगा लिया था. इसमें केस भी हुआ. इसके बाद से वह जैतपुर में ही रहने लगा. वह कभी कभार ही अपने गांव आता था. इस दौरान अभिमन्यु से उसका किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. वहीं, दूसरे गुट का जमीन को लेकर अभिमन्यु से विवाद चल रहा था. दोनों विवाद को लेकर हत्या की गयी. मोतीपुर से दो पिस्टल लेकर हत्या करने पहुंचा पारू थानेदार चंदन कुमार ने बताया कि आरोपी संतोष कुमार कभी कभार ही अपने गांव आता था. लेकिन, हत्या के दिन वह एक लड़का के साथ गांव आया और फिर उसके साथ मोतीपुर चला गया. वहां अमन नाम के लड़का से दो पिस्टल लिया. फिर तीनों बाइक पर सवार होकर मृतक के घर पर 12:45 बजे पहुंचा. अभिमन्यु गहरी निंद में सोया था. हत्या करने से पहले तीनों ने उसके घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. फिर, सिर में एक गोली मार कर तीनों फरार हो गए. अमन सिर्फ व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. वहीं, संतोष व कार्तिक अपना मोबाइल ऑफ कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है