एमआइटी की टीम एसआइएच ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित

मुजफ्फरपुर.एमआइटी की छात्र टीम का चयन स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले के हार्डवेयर संस्करण के लिए हुआ है. टीम ने भारतीय रेल द्वारा दिये गये समस्या वक्तव्य “रेलवे ट्रैक फिटिंग्स

By Vinay Kumar | November 8, 2025 7:34 PM

मुजफ्फरपुर.

एमआइटी की छात्र टीम का चयन स्मार्ट इंडिया हैकथॉन ग्रैंड फिनाले के हार्डवेयर संस्करण के लिए हुआ है. टीम ने भारतीय रेल द्वारा दिये गये समस्या वक्तव्य “रेलवे ट्रैक फिटिंग्स पर लेजर आधारित क्यूआर कोड मार्किंग के एआइ आधारित विकास” पर विचार रखे थे. टीम का नेतृत्व आकाश चंद्र वर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (बैच 2023) के छात्र कर रहे हैं. टीम का मार्गदर्शन डॉ रवि, सहायक प्रोफेसर (इसीइ विभाग) द्वारा किया जा रहा है, जबकि संस्थान के एसआइएच एसपीओसी प्रो आशीष, सहायक प्रोफेसर (सीएसइ विभाग) सह-समन्वयक हैं. प्राचार्य प्रो एमके झा व सभी संकाय सदस्यों ने टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है