एलएस कॉलेज से विवि तक बनेगा दो प्रवेश द्वार

कुलानुशासक ने निर्माण स्थल का किया निरीक्षण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस काॅलेज ग्राउंड से कुलपति आवास तक की सड़क पर भव्य प्रवे. कुलपति की पहल पर आंबेडकर पार्क में तिरंगा

By Vinay Kumar | November 10, 2025 7:39 PM

कुलानुशासक ने निर्माण स्थल का किया निरीक्षण उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस काॅलेज ग्राउंड से कुलपति आवास तक की सड़क पर भव्य प्रवे. कुलपति की पहल पर आंबेडकर पार्क में तिरंगा लगाने के साथ ही फव्वारा बनाया गया है. प्रशासनिक भवन में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित हुई है. अब विवि कैंपस की मुख्य सड़क पर दाेनाें तरफ भव्य प्रवेश द्वार बनवाने की याेजना है. एलएस काॅलेज खेल मैदान के दक्षिण तिराहे से विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश करते ही एक द्वारा बनेगा. वहीं, दूसरा द्वार कुलपति आवास के पास बनना है. प्राे बीएस राय नेश द्वार का निर्माण हाेगा. यह विश्वविद्यालय का मुख्य प्रवेश द्वार हाेगा. दोनों तरफ के द्वार पर विश्वविद्यालय का नाम लिखा रहेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. साेमवार काे कुलानुशासक प्राे बीएस राय ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्हाेंने बताया कि दाेनाें तरफ द्वार का निर्माण प्रस्तावित है. सीनेट से भी स्वीकृति मिल गयी है. विश्वविद्यालय के सौंदर्यीकरण काे लेकर कई काम हुए हैं बताया कि अभी दाे जगह प्रवेश द्वार बनवाया जाना है. इसके बाद हाेमलेस चाैक और दामुचक के पास भी विश्वविद्यालय का प्रवेश द्वार तैयार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है