एक-दो रुपये के सिक्के लेने से इनकार, लोग परेशान
सिमरिया. अनुमंडल क्षेत्र में एक-दो रुपये के सिक्के नहीं चल रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. बाजार व दुकानों में एक-दो के सिक्के का लेनदेन नहीं हो रहा है.
सिमरिया. अनुमंडल क्षेत्र में एक-दो रुपये के सिक्के नहीं चल रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. बाजार व दुकानों में एक-दो के सिक्के का लेनदेन नहीं हो रहा है. एक-दो रुपये की जगह कम से कम पांच रुपये का सामान खरीदना पड़ रहा है. तीन, चार रुपये का सामान खरीदने पर दुकानदारों द्वारा एक-दो रुपये के सिक्के लौटाने के बजाय चॉकलेट थमाया जाता है. लोग मजबूरन चॉकलेट लेते हैं. लेनदेन बंद होने से एक-दो के सिक्के बेकार हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अन्य जिलों में एक-दो रुपये के सिक्के चल रहे हैं. कौशर अंसारी ने कहा कि सिक्के नहीं चलने से दिक्कत हो रही है. नेसात उर्फ पप्पू ने कहा कि सिक्का नहीं चलने से बाजार में साग-सब्जी खरीदारी करने में परेशानी होती है. अधिक पैसा देना पड़ता है. सूरज यादव ने कहा कि एक-दो रुपये के सिक्के नहीं लिये जा रहे हैं, जबकि बाहर में यही सिक्के आसानी से लिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
