शिक्षा मंत्री बाजार में पहुंचे, लोगों ने कहा- यहां शौचालय की है जरूरत
भोरे. स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भोरे प्रखंड के विभिन्न बाजारों का दौरा किया.
भोरे. स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भोरे प्रखंड के विभिन्न बाजारों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारी वर्ग और आम जनता से मुलाकात कर जनसंवाद किया. लोगों ने भी अपनी बातों को रखा. बाजारों में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने की बात को लोगों ने रखा. सुनील कुमार ने डूमर नरेंद्र, महरादेउर, कोरेया, छठीयांव, मथौली, भिंगारी, खोरही, सिसई, लालाछापर, कावे, लामीचौर, हुस्सेपुर और भोरे बाजार का भ्रमण किया. दौरे के क्रम में मंत्री ने सरकार द्वारा कराये गये कार्यों और क्षेत्र में विकास की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दी. वहीं, उन्होंने अब तक क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया. इस मौके पर आम जनता ने अपनी-अपनी समस्याएं विधायक के सामने रखीं. मंत्री ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना और उन पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. जनसंवाद कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष गोविंद सिंह कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, कुंज बिहारी मिश्रा, दीपू मिश्रा, संतोष सिंह, डबलू तिवारी, मुकेश राम, मोहन सिंह, अवध बिहारी सिंह, सत्यम कुमार सहित कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
