East Singhbhum News : एडीआरएम ने घाटशिला रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
घाटशिला. घाटशिला रेलवे स्टेशन का गुरुवार को खड़गपुर रेल मंडल के एडीआरएम देवजीत दास ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, वेटिंग
घाटशिला.
घाटशिला रेलवे स्टेशन का गुरुवार को खड़गपुर रेल मंडल के एडीआरएम देवजीत दास ने विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, वेटिंग रूम, स्टेशन पैनल सहित यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 का विशेष जायजा लिया. उनकी सबसे अधिक नजर स्वच्छता व्यवस्था पर रही. उन्होंने स्टेशन परिसर में लगे पानी टंकियों और पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया. कुछ स्थानों पर टूटे नलकूपों की शीघ्र मरम्मत और सफाई के निर्देश दिये. शौचालयों, बुकिंग काउंटर और यात्री विश्रामागार का अवलोकन किया. उन्होंने सभी स्थलों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्यों में तेजी लाने को कहा. निरीक्षण के दौरान अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. मौके पर स्टेशन सर्विस, एसआईजी, ईएस कनेटरी पोल की टीम सहित तकनीकी और विभागीय टीमें मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
