East Singhbhum News : बड़ाजुड़ी पोटाश जंगल में संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका शव बरामद

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी पोटाश जंगल में बुधवार की सुबह अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान बड़ाजुड़ी निवासी अंबुज भगत (50)

By ATUL PATHAK | June 12, 2025 12:18 AM

घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी पोटाश जंगल में बुधवार की सुबह अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान बड़ाजुड़ी निवासी अंबुज भगत (50) के रूप में हुई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. शव को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. चिकित्सक डॉ रामचंद्र सोरेन ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, अंबुज भगत का शव काली मंदिर से सटे जंगल में आकाशिया पेड़ से गमछे के सहारे लटका पाया गया. शव के पैर जमीन से छू रहे थे. उसकी चप्पल पड़ी थी. उसने हल्के लाल रंग की गंजी और काले रंग का पैंट पहना था. घटनास्थल से कुछ दूरी पर किसी महिला की एक जोड़ी चप्पल मिली है, जो संदेह को गहरा कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव के चेहरे और शरीर पर जगह-जगह मच्छर भिनभिना रहे थे. मृतक के पैर से खून बह रहा था. पेड़ पर खून के निशान थे.

————–

पत्नी व पुत्र ने कहा- यह आत्महत्या नहीं हत्या है

सूचना मिलते ही पत्नी कविता भगत रोती-बिलखती पहुंची. उन्होंने बताया कि पति मंगलवार दोपहर 12 बजे घर से निकले थे. बुधवार सुबह जंगल में शव मिलने की सूचना मिली. यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. मृतक के बेटे खरुद भगत ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जतायी.

घटनास्थल से मोबाइल फोन व नकद बरामद

घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और कुछ नकद भी बरामद हुआ है. पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना स्थल तक पुलिस का चार पहिया वाहन नहीं पहुंच सका. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाइक पर पुलिस घटनास्थल तक पहुंची. पुलिस सभी बिंदू पर जांच कर रही है. स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है.

–कोट–

मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल जाती है, तब तक कुछ भी निश्चित तौर पर कहना संभव नहीं है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच की जा रही है.

अजीत कुमार कुजूर,

एसडीपीओ, घाटशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है