East Singhbhum News :बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को मजबूत संविधान दिया : सोमेश

घाटशिला. मऊभंडार आंबेडकर चौक के सामने शनिवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की

By AKASH | December 7, 2025 12:09 AM

घाटशिला.

मऊभंडार आंबेडकर चौक के सामने शनिवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया कल्पना सोरेन ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने स्वतंत्र भारत को एक मजबूत संविधान दिया, जिसके आधार पर आज पूरे देश में लोकतंत्र और न्याय की भावना कायम है. झामुमो नेता जगदीश भकत ने कहा कि 6 दिसंबर 1956 को डॉ आंबेडकर का निधन हुआ था, उसी दिन से देशभर में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्हीं की देन है कि आज हर नागरिक को समान न्याय और अधिकार प्राप्त है. उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. मौके पर कालीपद गोराई, काजल डॉन, आजाद बेहरा, कमल दास, रिंकू सिंह, सुशील मार्डी, गोपाल कोइरी, प्रताप दास, सुजय सिंह, शंभू जेना, जय सिंह, सौरव बोस, सागर पानी समेत झामुमो के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मऊभंडार व पुरनापानी चौक में डॉ आंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि

झारखंडी भाषा-भाषी मूलनिवासी संघ पूर्वी सिंहभूम की ओर से शनिवार को मऊभंडार चौक और पुरनापानी चौक पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय बेहरा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय आधारित संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुई. इसके बाद उपस्थित सदस्यों एवं ग्रामीणों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. मौके पर सुरई बास्के, मनसा हांसदा, कन्हाईलाल डोंगो, सुनाराम महाली, राजीव सिंह, महेश करुवा, नीलू मुखी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है