बालू घाटों की ई-नीलामी 16 सितंबर को, जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
इ-नीलामी को पदाधिकारियों व कर्मियों ने की बैठक
इ-नीलामी को पदाधिकारियों व कर्मियों ने की बैठक प्रतिनिधि, गढ़वा जिले में बालू घाटों की इ-नीलामी को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. नीलामी के बाद सभी घाटों से बालू का उठाव सुचारू रूप से हो सकेगा और आम लोगों को सुलभ तरीके से बालू उपलब्ध हो पायेगा. वर्तमान में लोगों को बालू मिलने में काफी कठिनाई हो रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने बालू घाटों की इ-नीलामी का निर्णय लिया है. नीलामी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित ये हैं. बालू घाटों की इ-नीलामी 16 सितंबर को करायी जायेगी. नीलामी के बाद घाटों का संचालन निजी हाथों में होगा. मालूम हो कि इससे पूर्व सरकारी एजेंसी जेएसएमडीसी घाटों का संचालन कर रही थी, लेकिन कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़कर अधिकांश घाट चालू नहीं हो सके थे. जिला खनन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बालू घाटों की इ-नीलामी को लेकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में इससे संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया. किस ग्रुप में हैं कौन से घाट ग्रुप-ए : डुमरसोता बालू घाट समूह (सोन घाट 1, 2 और 3) ग्रुप-बी : मेरौनी घाट समूह (सोन नदी घाट 4) ग्रुप-सी :परती घाट समूह (सीन घाट 5-1, 5-2 और 6) ग्रुप-डी : खोखा पाचाडुमर घाट समूह (सोन घाट 7) ग्रुप-ई : राणाडीह खरोधा घाट समूह (नार्थ कोयल पोर्ट 1 और 2) ग्रुप-एफ : सोहगाड़ा घाट समूह (नार्थ कोयल घाट 3) ग्रुप-जी : खरसोता घाट समूह (नार्थ कोयल घाट 4 और 5) ग्रुप-एच : मझिआंव घाट समूह (नार्थ कोयल घाट 6, 7, 8, 9 और 10)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
