द्रोणा किड्स स्कूल के बच्चों ने मनाया आजादी का जश्न
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में द्रोणा किड्स स्कूल की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रवींद्र भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में द्रोणा किड्स स्कूल की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रवींद्र भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, पाकुड़ विधायक निशात आलम, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश सचिव अमूल्य नीरज खलखो, मिश्रा फाउंडेशन के सचिव निरंजन मिश्रा, द्रोणा किड्स स्कूल के डायरेक्टर नलिन मिश्रा आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी मेहमानों का अभिनंदन किया. बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक रंग से सराबोर अनेक प्रस्तुतियां दीं. वहीं, आह्नान और अदिति की जोड़ी ने लोकप्रिय गीत ‘सामे सामे’ पर शानदार डांस प्रस्तुत कर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया. मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा की. कहा कि बच्चों के भीतर अपार संभावनाएं हैं. उन्हें सही दिशा और अवसर मिले तो वे राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे. विधायक निशात आलम ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मंच पर बच्चों का आत्मविश्वास देख कर लगता है कि आने वाली पीढ़ी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी. विद्यालय के निदेशक नलिन मिश्रा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें टीम भावना, आत्मविश्वास और अनुशासन का भी विकास करते हैं. मिश्रा फाउंडेशन के सचिव निरंजन मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पाकुड़ के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनकी प्रतिभाओं को उभारने का है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. द्रोणा किड्स स्कूल बच्चों को बेहतर माहौल देने के साथ-साथ बेहतर शिक्षा भी देना है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव उदय लखमानी, बच्चों के अभिभावक, स्कूल के शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
