शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन किये गये याद
पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया.
प्रतिनिधि, पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थनों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र माल्यार्पण किया गया. कई जगहों में प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. छात्र-छात्राओं ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. साथ ही अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया. कॉमर्स इंस्टीट्यूशन में कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. कॉमर्स इंस्टीट्यूशन के संचालक विनोद तीर्थनी ने कहा कि शिक्षक ही समाज को नयी दिशा देते हैं. हमारे युवाओं को आगे बढ़ाने में नई भूमिका प्रदान करते हैं. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान रहा है. ऐसे महान व्यक्तियों के रास्ते पर आज की युवा पीढ़ी को चलने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
