दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी फिर चैंपियन, 103 रनों से हराया

- प्रेम मैन ऑफ द मैच, खेली 80 रनों की शानदार पारी- रिशित ने भी 4 विकेट झटके, 19 रन का दिया योगदानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित

By KUMAR GAURAV | November 12, 2025 9:25 PM

– प्रेम मैन ऑफ द मैच, खेली 80 रनों की शानदार पारी

– रिशित ने भी 4 विकेट झटके, 19 रन का दिया योगदान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के बेस्ट ऑफ थ्री मुकाबले के अंतर्गत दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने बबलू 11 क्रिकेट क्लब को 103 रनों से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया. स्थानीय इटीसी के मैदान में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते 7 विकेट खोकर 214 रन बनाए. प्रेम ने 80 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. रोहण मिश्रा ने 29, ऋषित ने 19, दिलशाद ने 17, रवि ने नाबाद 17, आमिर ने 11 रन बनाए.

बबलू इलेवन की पारी नहीं जमी

गेंदबाजी में बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से पृथ्वी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके. आयुष आनंद ने दो, मानस ने एक, आशुतोष ने एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी. बबलू इलेवन क्रिकेट क्लब के तरफ से मानस ने सर्वाधिक 46 रन बनाये.

आशुतोष ने 25, आयुष ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाया.गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के तरफ से ऋषित ने चार अहम विकेट झटके, वहीं दिलशाद, अमर, बबलू व आयुष ने एक-एक विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के प्रेम को दिया गया. निर्णायक स्टेट पैनल अंपायर सनी वर्मा व रवि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है