दिव्यांगता कमजोरी नहीं, बल्कि क्षमता पहचानने का अवसर

डी-20वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में विशेष दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति की प्रधानाचार्य उषा, अतिथि डीपीओ विपिन श्रीवास्तव, कुढ़नी

By KUMAR GAURAV | December 2, 2025 7:00 PM

डी-20

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में विशेष दिव्यांगजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई महिला विकास समिति की प्रधानाचार्य उषा, अतिथि डीपीओ विपिन श्रीवास्तव, कुढ़नी डीपीओ विजय शर्मा, राज्य मीडिया प्रभारी पीडब्ल्यूडी संघ के लालू तुरहा, राजा बाबू सिंह, राजजीवन साह, शंभू सहनी ने किया. अतिथियों ने कहा कि दिव्यांगता कमजोरी नहीं, बल्कि क्षमता को पहचानने का अवसर है.

नियमित बैठक नहीं हो रही

लालू तुरहा ने कहा कि इस नियम के तहत पंचायत स्तर पर प्रत्येक 15 दिन, प्रखंड स्तर पर प्रत्येक माह, अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक 3 माह पर बैठक आयोजित करना अनिवार्य है. ताकि मनरेगा, जीविका, आवास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, विधि-व्यवस्था एवं शिकायत निवारण से संबंधित समस्याओं का समाधान समयबद्ध हो सके. निर्देश जारी होने के बावजूद नियमित बैठक नहीं हो रही है.

आज किये जायेंगे सम्मानित

जो दिव्यांगजन अपने क्षेत्र खेल, शिक्षा, कला व सामाजिक योगदान में उत्कृष्ट कर रहे हैं, उन्हें तीन दिसंबर को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. कार्यक्रम में सौ से अधिक दिव्यांगजन मौजूद रहे. कार्यक्रम में रोजगार प्रभारी लोकेश रंजन, संगीता, रेणु, बबीता, मो इम्तियाज, विनीत, अभिज्ञान भारद्वाज, प्रिंस राज, शिवम साहनी, मैरी सिन्हा, शिक्षक आकाश, शांति, कुमकुम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है