Jamshedpur news. विस्थापित व प्रभावितों को नौकरी व पुनर्वास लाभ मिले

वार्ता कर हल निकाला जाये, अन्यथा टेलिंग पॉन्ड में हल चलायेंगे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 24, 2025 6:18 PM

Jamshedpur news.

तालसा गांव में यूसिल के विस्थापित परिवारों की एक बैठक माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू की देखरेख में हुई. इस दौरान वक्ताओं ने यूसिल प्रबंधन विस्थापित व प्रभावित परिवार के सदस्यों को अविलंब नौकरी दे और जिन लोगों का मकान व जमीन अधिग्रहण के दौरान चला गया है, उन्हें संपूर्ण पुनर्वास का सुविधा दें. प्रबंधन को टेलिंग पॉड से सटे हुए 50 मीटर के दायरे में रह रहे परिवार को भी पुनर्वास का लाभ दें. उन्होंने कहा कि प्रबंधन विस्थापित व प्रभावितों के मसले पर हमेशा टालमटोल रवैया अपना रही है. आगामी वार्ता में उचित हल नहीं निकाला गया, तो तालसा टैलिंग पॉड के सभी तरह के काम को बंद कर दिया जायेगा. विस्थापित व प्रभावित परिवार के द्वारा टेलिंग पॉड में हल जोता जायेगा. बैठक में माझी बाबा दुर्गाचरण मुर्मू, भागवत मार्डी, वकिल हेंब्रम, जितेन हेंब्रम, कुशल हांसदा, कारू सोरेन, डोमान सोरेन, साहेब राम मुर्मू, दारोगा हेंब्रम, सनातन सोरेन, हाबिराम मुर्मू, रवि बास्के, पालवान बेसरा, राजा हेंब्रम, सनातन हेंब्रम, ममता मुर्मू, सरोती हेंब्रम, सरिता हेंब्रम, सीता हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है