दीपक-11 ने गौतम को एक विकेट से हराया

दीपक-78धरमपुर में खेले गये टी-10 के क्रिकेट मैच मुजफ्फरपुर. मीनापुर के धरमपुर गांव में आयोजित गरीबनाथ राय मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, गरीबनाथ राय मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से

By KUMAR GAURAV | October 28, 2025 8:23 PM

दीपक-78

धरमपुर में खेले गये टी-10 के क्रिकेट मैच

मुजफ्फरपुर.

मीनापुर के धरमपुर गांव में आयोजित गरीबनाथ राय मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, गरीबनाथ राय मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया. उद्घाटन उम विद्यालय के प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, ट्रस्ट के संस्थापक विजय यादव, मत्स्यजीवी संघ के जिला अध्यक्ष इश्वर साहनी ने किया. प्रतियोगिता के विजेता टीम को ट्रॉफी व 5101 रुपये कैश व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 2201 रुपये कैश प्रदान किया गया.गौतम-11 की टीम ने 10 ओवर में 95 रन बनाकर दीपक-11 की टीम को 96 रनों का लक्ष्य दिया. इसमें अभिषेक ने 19 रन, गौतम ने 15 रन, राहुल ने 11 रन, विवेक ने 10 रन बनाये. दीपक-11 टीम ने मैन ऑफ द मैच ऋषि कुमार के 21 रनों की बदौलत जीत के करीब पहुंचाया. रोहित ने 13, पंकज ने आठ रन बनाए. नौवें ओवर में गौतम-11 की टीम के तीन विकेट चटकाकर सचिन ने मैच को रोमांचक रुख दे दिया. नौ विकेट गिरने के बाद भी अंतिम ओवरों में रंजय कुमार ने जुझारू प्रदर्शन करते हुए आठ रनों का अहम देकर टीम को जीता दिया. अंपायर मुकेश कुमार, वीर बहादुर, कमेंटेटर की भूमिका में शतरंज खिलाड़ी अभिषेक सोनू रहे. मौके पर भूषण, मुमताज अंसारी, रमेश, विपिन, सत्येंद्र यादव, विकास, महावीर, ऋषि, पंकज आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है