दी जानकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी में कैसा है भविष्य

मुजफ्फरपुर. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की कमेटी ऑन कैरियर काउंसेलिंग के तत्त्वावधान में जिला शाखा (सीआइआरसी) ऑफ आइसीएआइ द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय पटियासा में कौशल संवर्धन व करियर

By KUMAR GAURAV | December 17, 2025 7:26 PM

मुजफ्फरपुर.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की कमेटी ऑन कैरियर काउंसेलिंग के तत्त्वावधान में जिला शाखा (सीआइआरसी) ऑफ आइसीएआइ द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय पटियासा में कौशल संवर्धन व करियर काउंसेलिंग हुई. सीए शशि भूषण कुमार ने काउंसलर के रूप में व सीए वकार आज़म ने विशेष वक्ता के रूप में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. शशि ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक परिवेश में सही समय पर सही करियर का चयन जरूरी है. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की संरचना, अध्ययन की प्रक्रिया, व्यावसायिक अवसरों व भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. वकार आज़म ने भी संबोधित किया. स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव, वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना व अन्य ने सराहनीय पहल की प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है