भोरे में डायग्नोस्टिक सेंटर से ठगी, नौ महीने बाद दर्ज हुई प्राथमिकी

भोरे. स्थानीय बाजार स्थित एक डायग्नोस्टिक एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर से मशीन ठीक करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है.

By Sanjay Kumar Abhay | September 25, 2025 6:49 PM

भोरे. स्थानीय बाजार स्थित एक डायग्नोस्टिक एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर से मशीन ठीक करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में खास बात यह है कि घटना नौ महीने पहले हुई थी, लेकिन प्राथमिकी अब जाकर दर्ज की गयी है. जागीरदारी बगहवां गांव निवासी विजय कुमार सिंह भोरे में डायग्नोस्टिक एंड डिजिटल एक्स-रे सेंटर चलाते हैं. बताया जाता है कि 2 जनवरी 2025 को उनके सेंटर की मशीन का ट्यूब हेड खराब हो गया था. इसे ठीक कराने के लिए उन्होंने देवरिया निवासी उपेंद्र भारद्वाज से संपर्क किया. उसी दिन उपेंद्र सेंटर पर आया और मशीन बनाने के नाम पर ₹25 हजार नकद ले लिया. इसके अलावा 55 हजार रुपये का ट्यूब हेड भी लेकर चला गया. इसके बाद से न तो उसने मशीन का ट्यूब हेड वापस किया और न ही पैसे लौटाये. अब आरोपित से किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में सेंटर मालिक विजय कुमार सिंह के बयान पर भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है