Dhanbad News: राजधानी रांची को पीछे छोड़ डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन परफॉर्मेंस रिव्यू में धनबाद छठे स्थान पर

Dhanbad News: डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन परफॉर्मेंस रिव्यू के अगस्त माह की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. जुलाई माह में जहां धनबाद जिले का रैंक 10वां था, वहीं अगस्त में छठे पर आ गया है.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 11:56 PM

24 बिंदुओं पर हुए इस आकलन में धनबाद ने राजधानी रांची को पीछे छोड़ दिया है. एक नंबर पर कोडरमा, दूसरे पर जामताड़ा, तीसरे पर लोहरदगा, चौथे पर इस्ट सिंघभूम, पांचवें पर रामगढ़ और छठे नंबर पर धनबाद है, जबकि रांची 18वें स्थान पर है. धनबाद को रैंकिंग में 64.78 स्कोर मिला है.

नामांकन में धनबाद पांचवें स्थान पर

जिन 24 बिंदुओं पर एसेसमेंट यानी आकलन किया गया है उसमें एक बिंदु नामांकन भी है. धनबाद जिला इसमें पांचवें स्थान पर है. 2445 विद्यालयों में से 1751 विद्यालयों ने एसडीएमआइएस का कार्य पूरा कर लिया है. 2024-25 में चार लाख 82 हजार 675 बच्चों को नामांकन हुआ था. इस बार 2025-26 में अभी तक चार लाख 34 हजार 658 बच्चों का डाटा अपलोड किया जा चुका है.

बायोमेट्रिक अटेंडेंस में धनबाद पहले स्थान पर

टीचर्स अटेंडेंस में जिला प्रथम स्थान पर है. ई-विद्यावाहिनी में जून में 78.63, जुलाई में 79.42 और अगस्त में 78.98 प्रतिशत ने अटेंडेंस बनाया है. सीडब्ल्यूएसएन के नामांकन में धनबाद 19वें स्थान पर है. 2025-26 में 1805 का नामांकन हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 144 कम है.

वोकेशनल एजुकेशन में तीसरा स्थान

वोकेशनल एजुकेशन में जिला तीसरे स्थान है. 35 विद्यालयों में 54 ट्रेनर हैं. 9वीं से 12वीं के 26 हजार 446 बच्चे इनरोल में तीन हजार 452 का इनरोल हुआ है, जो लक्ष्य के 13.5 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है