Dhanbad News: कलियुग में कर्म ही सबसे बड़ा धर्म : त्रिदंडी स्वामी

Dhanbad News: मैथन के संजय चैक स्थित बालाजी धाम परिसर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में गुरुवार को प्रवचन में श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी

By ARINDAM CHAKRABORTY | April 4, 2025 12:09 AM

Dhanbad News: मैथन के संजय चैक स्थित बालाजी धाम परिसर में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में गुरुवार को प्रवचन में श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन एक बार मिलता है. मनुष्य को कुछ अच्छा कर्म करना चाहिए. जिस घर में सुबह-शाम प्रभु का ध्यान व पूजा होती है, वहां सदा प्रभु का वास रहता है. भगवान की कथा सुनने से भक्तों के कष्टों का निदान होता है. कलियुग में कर्म ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है. इसलिए मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म करना चहिए. आयोजन में अरविंद सिंह, अखिलेश तिवारी, रामजी द्विवेदी, अनिल शर्मा, श्याम अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, आशीष सिंह, रंजीत सिंह, आलोक कुमार, महेश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है