तुर्की स्टेशन पर 2 वाशिंग पिट व प्लेटफॉर्म निर्माण का डिजाइन तैयार

design of platform construction

By LALITANSOO | September 1, 2025 9:10 PM

जमीन की उपलब्धता के अनुसार हो सकता है, बदलाव, सोनपुर मंडल की टीम ने तैयार किया सर्वे रिपोर्ट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जंक्शन के समस्तीपुर मंडल में शामिल होने के बाद, सोनपुर मंडल ने अपनी नयी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर स्थित तुर्की स्टेशन के पास कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की कवायद तेज हो गई है. सोमवार को सोनपुर मंडल के अधिकारियों की एक टीम ने तुर्की स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जमीन की माप ली और डिजाइन भी तैयार किया. प्रारंभिक योजना के अनुसार, यहां तत्काल दो वाशिंग पिट और दो प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. हालांकि, उपलब्ध जगह के अनुसार इस डिजाइन में बदलाव भी किया जा सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस कोचिंग कॉम्प्लेक्स का डिजाइन मंगलवार को सोनपुर मंडल को सौंप दिया जाएगा. बता दें कि 1 सितंबर से मुजफ्फरपुर जंक्शन आधिकारिक तौर पर सोनपुर मंडल से अलग होकर समस्तीपुर मंडल में चला गया है. अब रामदयालु नगर स्टेशन सोनपुर मंडल की सीमा में आ गया है. ऐसे में, सोनपुर मंडल ने रामदयालु नगर और तुर्की स्टेशन को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया है. राजस्व की भरपाई और परिचालन को सुगम बनाने के लिए यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलाने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है. इस परियोजना के पूरा होने से न केवल तुर्की और आसपास के क्षेत्रों को फायदा होगा, बल्कि सोनपुर मंडल भी अपनी कनेक्टिविटी और सुविधाओं का विस्तार कर पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है