Deoghar news : ट्रेनिंग के बाद एनसीसी कैडेट्स दिखे जोश में, कहा-दुशमन के हर नापाक इरादे का देंगे मुंह तोड़ जवाब

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर कॉलेज परिसर में 36 झारखंड बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग पाने वाले युवा

By AJAY KUMAR YADAV | April 29, 2025 10:41 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर कॉलेज परिसर में 36 झारखंड बटालियन द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का मंगलवार को समापन हो गया. कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग पाने वाले युवा कैडेट्स जोश से लबरेज दिखे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात भी कही. ट्रेनिंग पा चुके कैडेट ने कहा कि वे लोग एनसीसी में ट्रेनिंग करके काफी खुश हैं. ट्रेनिंग पाने वाले कैडेट ने कहा कि एनसीसी में ट्रेनिंग करने के बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूती महसूस कर रहे हैं. ट्रेनिंग में शामिल लड़कियों ने कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग पाकर अब उनका मन कर रहा है कि वह फौज में ज्वाइन करें. कैंप के संचालनकर्ता कर्नल केआर सिंह ने कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को ड्रिल, राइफल चलाना, हेल्थ एंड हाइजीन , मैप रीडिंग, व्यतिगत स्वच्छता ओर अनुशासन के विषय में जानकारी देना है, साथ इस 10 दिवसीय कैंप के समापन के अवसर पर एनसीसी के ब्रिगेडियर राजेश करेल ने कैडेट्स को आगे बढ़ने का हौसला भी दिया. उल्लेखनीय है कि एनसीसी हैडक्वार्टर हजारीबाग के आदेशानुसार 36 झारखंड बटालियन एनसीसी की ओर से सीएटीसी-2 और टीएससी सेलेक्शन कैंप आयोजित हुआ, जिसमें झारखंड के विभिन्न बटालियन के लगभग 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है