Deoghar news : स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, एमवीआइ की जांच में लापरवाही का खुलासा

संवाददाता, देवघर . जिले में स्कूल बसों के संचालन और बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह साबित हो रहा है. बुधवार को भी एमवीआइ टीम

By Sanjeev Mishra | August 20, 2025 7:28 PM

संवाददाता, देवघर . जिले में स्कूल बसों के संचालन और बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से लापरवाह साबित हो रहा है. बुधवार को भी एमवीआइ टीम ने जांच में कई खामियां पकड़ी. जांच में साफ हुआ कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. एमवीआई बिमल किशोर सिंह ने बताया कि स्कूल बसों के मामले में कार्रवाई केवल शहर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हर प्रखंड के स्कूलों में चल रही बसों की जांच होगी. बुधवार को टीम ने चितरा डीएवी में सात बसों की जांच की. यहां स्कूल की अपनी बस नहीं है, बल्कि इसीएल से बसें संचालित की जा रही हैं. इनमें से दो बसें 15 साल से अधिक पुरानी मिली. बाकी पांच बसों की हालत भी संतोषजनक नहीं थी. सभी के पेपर पूरी तरह से फेल मिले. टीम ने बताया कि स्कूल को पहले भी आदेश दिये गये थे कि पुराने बसों का संचालन बंद करें और सारे कागजात अपडेट करायें. लेकिन निर्देश का पालन नहीं किया गया. जांच के समय बसें बच्चों को लेकर जा चुकी थी. वहीं, केकेएन स्टेडियम के पास श्याम सुंदर शिक्षा सदन की बस की भी जांच हुई, जिसमें टैक्स और फिटनेस दोनों ही फेल मिले. एमवीआई ने सभी स्कूल संचालकों को तीन दिनों की मोहलत दी है कि सारे कागजात अपडेट कर लें. अन्यथा बसों को जब्त करने के साथ-साथ संबंधित स्कूलों की बसों को ब्लैकलिस्ट किया जायेगा. जांच के दौरान सात वाहनों में से दो पर कुल 8300 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. मौके पर विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे. ॰एमवीआइ ने सभी स्कूल संचालकों को दी तीन दिनों की मोहलत ॰वाहनों के कागजात अपडेट करें, वरना बसें होंगी जब्त : एमवीआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है