Deoghar news : सेवानिवृत्त शिक्षाकर्मी के खाते से एक लाख की अवैध निकासी. साइबर थाना में दी शिकायत

देवघर. शहर के एक शिक्षण संस्थान से सेवानिवृत कर्मी के खाते से एक लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी है. घटना की जानकारी उन्हें बुधवार की

By AJAY KUMAR YADAV | August 27, 2025 9:44 PM

देवघर. शहर के एक शिक्षण संस्थान से सेवानिवृत कर्मी के खाते से एक लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली गयी है. घटना की जानकारी उन्हें बुधवार की सुबह होते ही वे अपने सहयोगियों के साथ साइबर थाना पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी दी. थाना के निर्देश पर उन्होंने लिखित आवेदन के साथ-साथ खाते से अवैध निकासी के संबंध में दस्तावेज भी प्रस्तुत किये. अपनी शिकायत में उन्होंने अपना नाम आरवी घोष बताया और घर नगर थाना क्षेत्र के सत्संग मुहल्ला में होने की जानकारी दी. उन्होंने जिक्र किया है कि मंगलवार की रात अचानक से उनके मोबाइल में बैंक खाते से एक रुपए किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर होने का संदेश आया था. रकम छोटी होने की वजह से उन्होंने इस मामले की ज्यादा छानबीन नहीं की और सो गये. सुबह उठने पर जब मोबाइल खोला तो मोबाइल के संदेश बॉक्स में एक लाख रुपये किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर होने का संदेश था, जिसे देखकर वो घबरा गये. जिसके बाद वे संबंधित बैंक की शाखा पहुंचे, वहां छानबीन किये जाने पर पता चला कि अवैध तरीके से किसी दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये हैं. इसके बाद उन्होंने थाना में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है