Deoghar news : ओलिंपिक संघ व डीएसए के कैंप में 38 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

वरीय संवाददाता, देवघर . राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में जिला ओलिंपिक संघ व डीएसए के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. डोनेशन

By AJAY KUMAR YADAV | August 29, 2025 10:26 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में जिला ओलिंपिक संघ व डीएसए के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. डोनेशन कैंप में खिलाड़ियों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्धजनों ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते 38 लोगों ने ब्लड डोनेट किया. उक्त कैंप में पहली बार 15 लोगों ने ब्लड डोनेट किया. सभी डोनर्स को देवघर जिला खेल प्राधिकरण के अध्यक्ष सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा, डीएसओ संतोष कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े, डीएसए सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, आजाद पाठक, कृष्ण कुमार, नवीन शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र और पौधा देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व डीएसए सचिव व ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने डीसी, डीडीसी व डीएसओ को पौधा भेंट कर स्वागत किया. मौके पर उपायुक्त ने कठिन परिस्थिति में स्विमिंग का पदक विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया. वहीं अपने संबोधन में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि खेल के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी खेल संघ अपनी भागीदारी निभाता रहा है. रक्तदान अपने आप में ही महान दान है. खिलाड़ियों को इसके माध्यम से संदेश दिया गया कि हर खिलाड़ी कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में अवश्य दें व खुद को फिट रखें. मौके पर डीएसओ सहित शहर के कई प्रबद्धजनों व खिलाड़ियों ने ब्लड डोनेट किया. पहली बार ब्लड डोनेशन करने वाले को संघ की ओर से विशेष मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्विमिंग कोच प्रवीर राय, अंकेश ,अनुज निरंजन, शिबू सिंह सहित ताइक्वांडो के कई खिलाड़ी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है