Deoghar news : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपित को पुलिस ने दबोचा, पुलिस छानबीन में जुटी

वरीय संवाददाता, देवघर . रिखिया थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. यह कार्रवाई थाना की पीसीआर टीम

By AJAY KUMAR YADAV | July 2, 2025 9:44 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . रिखिया थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है. यह कार्रवाई थाना की पीसीआर टीम ने बुधवार को बैद्यनाथपुर चौक के पास की, जहां पीड़ित युवक की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया युवक बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले का रहने वाला बताया जाता है. फिलहाल पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. पीड़ित राहुल कुमार, जो स्वयं समस्तीपुर का रहने वाला है.

उसने पुलिस को दिये शिकायत के बाद बताया कि उसकी इन युवकों से पहचान सोशल मीडिया के जरिये हुई थी. बातचीत के दौरान युवकों ने उसे देवघर स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. उन्होंने राहुल को बताया कि कंपनी में ऑनलाइन बिलिंग ऑपरेटर की पोस्ट खाली है, जिसके लिए उसे प्रत्येक माह 20-25 हजार रुपये तक की सैलरी देने का झांसा दिया. राहुल ने जब वर्क स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी मांगी, तो उसे बताया गया कि सिर्फ ऑनलाइन बिल जनरेट करने का काम है, जिसके लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी जरूरी है. राहुल को कंप्यूटर की जानकारी थी. इसलिए वह काम के लिए तैयार हो गया. इसके बाद युवकों ने उससे पहले एक हजार रुपये फॉर्म फीस के नाम पर लिये और फिर ज्वाइनिंग प्रक्रिया के लिए 25 हजार रुपये की मांग की.

इंटरव्यू के लिए उसे देवघर बुलाया, दी शिकायत

इधर, राहुल से पैसा मांगे जाने पर पहले उसने 5,000 रुपये की अग्रिम राशि दे दी. इसके बाद उसे मंगलवार को इंटरव्यू के लिए देवघर बुलाया गया. लेकिन शाम में देवघर पहुंचने के कारण उसका इंटरव्यू नहीं हो सका. फिर उसे बुधवार की सुबह रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा स्थित एक घर में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया. मगर उसका इंटरव्यू नहीं लिया गया. इसी बीच राहुल की सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को बैजनाथपुर के समीप हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है