Deoghar news : मनरेगा की योजनाओं में पारदर्शिता बरतें : डीडीसी
संवाददाता, देवघर. विकास भवन में डीडीसी पीयूष सिन्हा ने मनरेगा व आवास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने मनरेगा के तहत शहीद पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी
संवाददाता, देवघर. विकास भवन में डीडीसी पीयूष सिन्हा ने मनरेगा व आवास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने मनरेगा के तहत शहीद पोटो हो खेल मैदान, आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा सहित मनरेगा में भुगतान की नयी प्रणाली एसएनए स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डीडीसी ने मनरेगा की योजनाओं में भुगतान में विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि मनरेगा की योजनाओं में अनिवार्य रूप से पारदर्शिता बरतें, जिन योजनाओं में 75 प्रतिशत से अधिक का भुगतान किया जा चुका है, उन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जायेगा. बीडीओ ने मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन को जल्द पूर्ण कराते हुए हैंडओवर करने का निर्देश दिया, साथ ही पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने को भी कहा गया. इस दौरान अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,पीएम जनमन योजना, आंबेडकर आवास योजना आदि की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन योजनाओं की प्रगति धीमी है, डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ व प्रखंड समन्वयक (आवास) को प्रखंड कार्यालय में ही रहकर लगातार निरीक्षण करते हुए आवास की पूर्णता को बढ़ाने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीआरडीए निदेशक हीरा कुमार, सभी बीडीओ व बीपीओ आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
