Deoghar news : मंईयां सम्मान योजना के लिए महिला का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 26 हजार की ठगी

वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक महिला के साथ साइबर ठगी हो गयी है. भुक्तभोगी महिला करौं

By AJAY KUMAR YADAV | July 25, 2025 8:22 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक महिला के साथ साइबर ठगी हो गयी है. भुक्तभोगी महिला करौं बाजार निवासी 27 वर्षीय अंची देवी के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 26,000 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. भुक्तभोगी ने इस संबंध में देवघर स्थित साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. मामले के अनुसार अंची देवी को फोन करने वाले एक शख्स ने खुद का परिचय बैंक पदाधिकारी के रूप में देते हुए कहा कि उनका खाता झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत चयनित हुआ है. इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द केवाईसी अपडेट कराना होगा. फोन करने वाले ने विश्वास में लेते हुए आधार कार्ड, बैंक खाता और ओटीपी की जानकारी प्राप्त कर ली. इसके कुछ देर बाद ही भुक्तभोगी के मोबाइल पर खाते से लगातार कट रहे रुपयों के मैसेज आने लगे, जब तक वह कुछ समझ पातीं. उनके खाते से कुल 26,000 रुपये की निकासी हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत बैंक और थाना को इसकी सूचना दी. भुक्तभोगी ने बताया कि सरकार की योजना में लाभ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब हमें नुकसान उठाना पड़ा. हम गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इस वजह से रकम हमारे लिए बहुत बड़ी है. उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है