Deoghar news : क्यू कॉम्प्लेक्स से लेकर ओवरब्रिज और संस्कार मंडप तक कांवरियों की रहीं लंबी कतारें
संवाददाता, देवघर. बांग्ला पंचांग के अनुसार शुक्रवार को सावन महीने का समापन होगा, लेकिन मिथिला पंचांग के मुताबिक सावन माह का समापन बीते शनिवार को ही हो चुका है. इस
संवाददाता, देवघर. बांग्ला पंचांग के अनुसार शुक्रवार को सावन महीने का समापन होगा, लेकिन मिथिला पंचांग के मुताबिक सावन माह का समापन बीते शनिवार को ही हो चुका है. इस आधार पर अब भादो माह के तीसरे दिन मंगलवार को बाबा मंदिर में कांवरियों की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से लेकर रात करीब साढ़े नौ बजे तक बाबा नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. सुबह चार बजे बाबा मंदिर का पट खुलते ही पूजा-अर्चना का क्रम प्रारंभ हो गया. अहले सुबह पांच बजे से आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा शुरू हुई, जबकि सुबह छह बजे से शीघ्रदर्शनम् काउंटर का संचालन किया गया, जो शाम पांच बजे तक जारी रहा. प्रशासनिक कूपन व्यवस्था के तहत 6,709 कांवरियों ने प्रशासनिक भवन के रास्ते से जलार्पण किया. आम कतार से जलार्पण कराने के लिए जलसार चिल्ड्रेन पार्क से बाबा मंदिर तक की विशेष व्यवस्था मंगलवार को भी जारी रही. भारी भीड़ को देखते हुए शाम छह बजे से कतार में कांवरियों का प्रवेश बंद कर दिया गया, ताकि निर्धारित समय पर पट बंद हो सके. हालांकि, इस दौरान क्यू कॉम्प्लेक्स से लेकर ओवर ब्रिज और संस्कार मंडप तक कांवरियों की लंबी कतारें देखी गयीं. इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं रही. मंगलवार को करीब सवा लाख कांवरियों ने बाबा भोलेनाथ के साथ-साथ परिसर स्थित अन्य मंदिरों में भी जलार्पण किया. भक्तों की भीड़ और प्रशासन की व्यवस्था के बीच दिनभर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. शाम होते-होते बाबा नगरी की गलियां ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज उठीं और भक्तिमय माहौल में कांवरियों ने पूजा-अर्चना समाप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
