Deoghar news : कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर को मिला तीसरा स्थान, एक स्वर्ण समेत छह पदक जीते
वरीय संवाददाता, देवघर . लोहरदगा के बलदेव साहू स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर जिले के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल पक्का कर
वरीय संवाददाता, देवघर . लोहरदगा के बलदेव साहू स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में देवघर जिले के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रांज मेडल पक्का कर लिया है. इस संदर्भ में जिला कुश्ती संघ के सचिव संजीव कुमार झा ने बताया कि जिले से नौ खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. देवघर जिले के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण के साथ कुल छह पदक जीता, जिसमें 79 किग्रा में फ्री-स्टाइल में अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 57 किग्रा के फ्री स्टाइल में दशरथ महथा, 86 किग्रा में पवन कुमार यादव, ग्रीको रोमन 63 किग्रा में राहुल कुमार महथा ने रजत पदक जीता. वहीं अंजली कुमारी ने 50 किग्रा महिला भार वर्ग में व सुमन कुमार ने 70 किग्रा भार वर्ग के फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता. खिलाड़ियों की उपलब्धि पर संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन, अमित कुमार ,कौशल सिंह, अभिजित सिंह, संजय वर्मा, राहुल राय, आलोक बोस, मनोरंजन सिंह निलेश, विद्या सिंह, सुनीता कुमारी सहित संघ के सभी पदाधिकारियों ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
