Deoghar news : जंगल में बैठे दो भाइयों ने साइबर ठगी की वारदात की, पुलिस ने पकड़ा

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की विशेष टीम ने सारठ थाना क्षेत्र

By ASHISH KUNDAN | July 26, 2025 6:58 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की विशेष टीम ने सारठ थाना क्षेत्र के पुरनी करैहिया जंगल में छापेमारी कर दो साइबर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आम लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खागा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सगे भाई सेहलाब अंसारी और शमसाद अंसारी के रूप में की है. दोनों आरोपी खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों को कॉल करते थे और केवाईसी अपडेट, पीएम किसान योजना या एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़े फर्जी लिंक भेजते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न मोबाइल नंबरों से उपभोक्ताओं को कॉल कर उन्हें भ्रमित करते थे और गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल करके उनके खातों से पैसा उड़ा लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड जब्त किया है. बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ही कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग साइबर ठगी में लगे हुए हैं. सूचना मिलने पर विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी. साइबर थाना के इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, एसआइ प्रभात कुमार और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों सगे भाइयों को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है