Deoghar news : जितेश, पीयूष व संजय बंका बने उपाध्यक्ष

संवाददाता, देवघर . संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का सत्र 2025-27 की कार्यकारिणी समिति का गठन सोमवार को हुआ. निर्वाचन समिति के अध्यक्ष विभूति ठाकुर, सह अध्यक्ष बजरंग

By AMARNATH PODDAR | June 30, 2025 10:49 PM

संवाददाता, देवघर . संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का सत्र 2025-27 की कार्यकारिणी समिति का गठन सोमवार को हुआ. निर्वाचन समिति के अध्यक्ष विभूति ठाकुर, सह अध्यक्ष बजरंग बथवाल व डॉ आलोक कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में समिति के सभी पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा की गयी.

13 कार्यकारिणी सदस्यों में जितेश राजपाल, संजय कुमार बंका और पीयूष जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया, जबकि पंकज कुमार भाोटिया व सर्वेश कुमार मोदी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इससे पहले संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का सत्र 2025-27 के लिए गोपाल कृष्ण शर्मा को अध्यक्ष व निरंजन कुमार सिंह को महासचिव निर्वाचित किया गया है.

देवघर चेंबर ने दी बधाई

संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नव निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महासचिव निरंजन सिंह सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को देवघर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में देवघर चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि केसरी, सचिव विजय कौशिक, कोषाध्यक्ष पंकज मोदी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य हैं. रवि केसरी ने कहा कि संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की नयी समिति के नेतृत्व में उद्यमी व व्यापारियों के हित में कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है