Deoghar news : झारसेवा पोर्टल का सर्वर चार दिनों से डाउन, हजारों की संख्या में आवेदन पेंडिंग
संवाददाता, देवघर . झारखंड सरकार का सबसे महत्वपूर्ण झारसेवा पोर्टल का सर्वर पिछले चार दिनों से डाउन रहने के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस पोर्टल
संवाददाता, देवघर . झारखंड सरकार का सबसे महत्वपूर्ण झारसेवा पोर्टल का सर्वर पिछले चार दिनों से डाउन रहने के कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस पोर्टल के माध्यम से ही जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ-साथ दर्जनों सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन चार दिनों से सर्वर ठप रहने के कारण हजारों आवेदन पेंडिंग हो गये हैं. प्रमाण-पत्र न बनने से छात्रों की छात्रवृत्ति आवेदन, कॉलेज प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं का फॉर्म और सरकारी नौकरी की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विवाह निबंधन आदि के ऑनलाइन आवेदन के कार्य बंद हो गये है. पिछले चार दिनों से मुख्यालय में सरकारी छुट्टी रहने की वजह से शनिवार को भी सर्वर को दुरुस्त करने का काम नहीं हो पाया है. शनिवार को प्रज्ञा केंद्रों में आवेदक चक्कर लगाते रहे, लेकिन सर्वर डाउन रहने से काम नहीं हो पाया. इस संबंध में डीपीओ, यूआइडी देवघर के कर्मचारी ने बताया कि झारसेवा पोर्टल का सर्वर डाउन चल रहा है. मुख्यालय से तकनीकी सुधार का ऑप्शन दिया गया है, जिसे सभी वीएलइ को बताया गया है, बावजूद उसके पोर्टल चालू नहीं हो पायेगा तो सोमवार को मुख्यालय स्तर से तकनीकी खराबी को दूर किया जायेगा. छुट्टी की वजह से मुख्यालय स्तर से तकनीकी समस्या पर काम नहीं हो पाया है. झारखंड सरकार का सबसे महत्वपूर्ण झारसेवा पोर्टल का सर्वर पिछले चार दिनों से डाउन रहने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागी के साथ आम लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
