Deoghar news : झाझा-चित्तरंजन रेल सेक्शन में विशेष टिकट जांच अभियान, 240 बिना टिकट यात्री पकड़े गये

संवाददाता, देवघर .पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से सोमवार को झाझा-चित्तरंजन रेल सेक्शन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मधुपुर के रेलवे न्यायिक

By Sanjeev Mishra | August 18, 2025 7:52 PM

संवाददाता, देवघर .पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की ओर से सोमवार को झाझा-चित्तरंजन रेल सेक्शन में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मधुपुर के रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट जूलियन ए टोप्पो ने किया. अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक, मधुपुर और मुख्य यात्रा निरीक्षक, जसीडीह समेत 12 टिकट जांच कर्मियों की टीम शामिल रही. जांच के दौरान विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के टिकटों की गहन जांच की गयी. जांच अभियान के दौरान ट्रेनों और विभिन्न स्टेशनों में बेटिकट यात्री इधर उधर भागते दिखे. टीम ने अभियान के दौरान 240 यात्री बिना टिकट या अनियमित टिकट के साथ पकड़े. मौके पर ही इनसे 1,04,995 रुपये का जुर्माना वसूला गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान समय-समय पर चलाये जाते हैं. ताकि बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कड़ाई हो सके और बेटिकट यात्रा पर रोक लगायी जा सके. इससे जहां रेलवे का राजस्व सुरक्षित होता है. वहीं ईमानदार यात्रियों को भीड़ भाड़ से राहत मिलती है और उन्हें सहज व निष्पक्ष यात्रा का वातावरण मिलता है. आसनसोल मंडल की ओर से कहा गया कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि रेलवे प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे और सभी यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है