Deoghar news : गुरुवार को खाली रहा बाबा मंदिर परिसर, श्रद्धालुओं ने सुलभ तरीके से किया जलार्पण
संवाददाता, देवघर. भादो माह के बुधवार को चार माह बाद पहली बार बाबा मंदिर परिसर सुबह से ही अपेक्षाकृत खाली नजर आया. आम कतार से लेकर खास कतार तक
संवाददाता, देवघर. भादो माह के बुधवार को चार माह बाद पहली बार बाबा मंदिर परिसर सुबह से ही अपेक्षाकृत खाली नजर आया. आम कतार से लेकर खास कतार तक में पहुंचने वाले श्रद्धालु बिना भीड़-भाड़ के आराम से बाबा भोलेनाथ की स्पर्श पूजा कर पाये. मानसरोवर तट से सीधे मंदिर तक जाने की व्यवस्था जारी रही, जिससे आम कतार के भक्तों को आधे घंटे में ही बाबा का दर्शन मिल रहा था. वहीं, कूपन धारक श्रद्धालु पांच से सात मिनट में ही गर्भगृह तक पहुंच रहे थे. कूपन व्यवस्था पर भी इसका सीधा असर दिखा. पूरे दिनभर में केवल 392 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया. जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या हजारों में रहती है. स्थानीय पुरोहितों के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक बाबा मंदिर में भीड़ कम ही रहेगी.करमा पर्व से लेकर अढ़ईया मेला तक धीरे-धीरे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी. इसके बाद पितर पक्ष में पुनः मंदिर अपेक्षाकृत खाली रहेगा. वहीं शारदीय नवरात्र में एक बार फिर से भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. पट बंद होने तक बुधवार को करीब पांच हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ सहित अन्य मंदिरों में जलार्पण कर आशीर्वाद लिया. कई श्रद्धालु इस दौरान संतुष्ट नजर आये और बताया कि लंबे समय बाद बिना धक्का-मुक्की के बाबा के दर्शन का सौभाग्य मिला. मंदिर प्रांगण में भी शांति और सुव्यवस्था बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
