Deoghar news : गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय

संवाददाता, देवघर . स्थानीय केकेएन स्टेडियम के सभागार में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य महासभा व मद्धेशिया वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की

By Sanjeev Mishra | August 22, 2025 8:12 PM

संवाददाता, देवघर . स्थानीय केकेएन स्टेडियम के सभागार में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य महासभा व मद्धेशिया वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की वार्षिक जयंती समारोहपूर्वक चर्चा की गयी. जयंती समारोह के आयोजन को लेकर एक संयुक्त बैठक की गयी. इस मौके पर समाज के सभी गुटों ने पुराने मतभेद भुलाकर एकजुटता का परिचय दिया और निर्णय लिया कि इस वर्ष जयंती समारोह ऐतिहासिक व भव्य रूप में मनाया जायेगा. बैठक में समाज की एकजुटता, संगठन के विकास और समाज की आवाज बुलंद करने के मुद्दे पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि देवघर जिला कमेटी की पूजा हमेशा मातृ संगठन की तरह पूरे जिले और समीपवर्ती क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायी रहा है. हालांकि बीते कुछ वर्षों से संगठन में बिखराव के कारण अलग-अलग पूजा होती रही, लेकिन इस बार सभी ने एक स्वर में संयुक्त रूप से जयंती मनाने का संकल्प लिया. इससे समाज में उत्साह का माहौल है. बैठक में अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कुंदन गुप्ता, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह, प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप विवेक, प्रदेश संरक्षक शंकर साह, काशीनाथ साह, जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता व नरेश शाह, सचिव अजीत कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद साह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है