Deoghar news : दशलक्षण महापर्व का सातवां दिन, उत्तम तप धर्म की हुई पूजा

संवाददाता, देवघर. दशलक्षण महापर्व के सातवें दिन मंगलवार को उत्तम तप धर्म का विधान संपन्न किया गया. सुबह प्रथम अभिषेक व शांतिधारा अजीत जैन, वसंत जैन, प्रदीप जैन, राजेश जैन,

By Sanjeev Mishra | September 3, 2025 6:40 PM

संवाददाता, देवघर. दशलक्षण महापर्व के सातवें दिन मंगलवार को उत्तम तप धर्म का विधान संपन्न किया गया. सुबह प्रथम अभिषेक व शांतिधारा अजीत जैन, वसंत जैन, प्रदीप जैन, राजेश जैन, सोनू जैन, श्रेयांश जैन, उमंग जैन और कौशल जैन ने किया. इसके बाद सामूहिक आरती, पूजन, दशलक्षण पूजन व उत्तम तप धर्म पूजन किया गया.शाम में हुए शास्त्र वाचन के दौरान पंडित ज्ञानचंद्र जैन ने उत्तम तप धर्म की महिमा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इच्छाओं पर नियंत्रण ही तप है. इच्छा निरोधास्तप: अर्थात इच्छाओं का निरोध करना ही तप है. इंद्रियों के विषय विकारों पर विजय प्राप्त कर संयम व धैर्य से जीवन को साधना ही उत्तम तप धर्म का सार है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कच्ची मिट्टी को पानी बहा ले जाता है, लेकिन तपकर ईंट बनने पर वही मिट्टी पानी को रोक लेती है. उसी प्रकार साधना, संयम, ध्यान और पुरुषार्थ से आत्मा का परमात्मा से मिलन संभव है. शास्त्र वाचन के बाद हाउजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर स्थानीय जैन मंदिर के अध्यक्ष राजेश जैन, मंत्री सुरेश पाटनी, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर जैन सहित देवघर जैन समाज के सभी पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है